पाकुड़: समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के कार्यों को सफल संचालन के उद्देश्य से विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नोडल पदाधिकारियों सहित अन्य कोषांगों के पदाधिकारियों को लोकसभा आम चुनाव 2024 से संबंधित तैयारियां मुकम्मल करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रेरित करने को कहा गया. इस काम में किसी भी तरह की परेशानी होने पर वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन लेने के लिए कहा गया.

साथ ही साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन की बात कही है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, स्वीप कोषांग ,मीडिया कोषांग,  ईवीएम कोषांग, शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग, जिला नियंत्रण कक्ष कोषांग, लॉजिस्टिक्स कोषांग, जिला निर्वाचन शाखा-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी कोषांग, साईबर सिक्योरिटी एवं आईटी कोषांग, व्यय समीक्षा कोषांग, डाक, मतपत्रकोषांग, कम्युनिकेशनप्लान-सह-एसएमएस मॉनिटरिंग कोषांग, मतदाता सूची विखंडन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, विधि व्यवस्था,आचार संहिता सहित अन्य कोषांग के कार्यभार एवं दायित्व की समीक्षा की. बैठक में मौजूद उप विकास आयुक्त मो शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, डीआईओ रवि प्रकाश व एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: ‘सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए मिशन मोड में करें काम’

Share.
Exit mobile version