गढ़वा : सामरी थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बूढ़ा पहाड़ और हेसातु गांव का जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, और पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भ्रमण किया. इस क्रम में चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करनेवाले मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई.

इसके साथ ही बुजुर्गों की भी हिस्सेदारी के लिए अपील की गई है. बूढ़ा पहाड़ पर SVEEP  (सिस्टेमैटिक वोटर्स एड्युकेशन एवं इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कोषांग, गढ़वा के द्वारा मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों के बीच कार्यक्रम चलाया गया.

इसके अलावा अधिकारियों ने बूढ़ा पहाड़ (झालूडेरा) और हेसातु कैंप में तैनात सीआरपीएफ के पदाधिकारियों व जवानों से वार्ता कर उनका मनोबल बढ़ाया. साथ ही साथ ग्रामीणों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए और समाधान का आश्वासन दिया. बूढ़ा पहाड़ में शिक्षा ले रहे बच्चों से भी मुलाकात की. साथ ही उनके बेहतर शिक्षा के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित दिया.

इसे भी पढ़ें: बालकोनी के सहारे घर में घुसे चोर, सोने के गहने और नगद की कर ली चोरी

 

 

Share.
Exit mobile version