पाकुड़: जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बूथों का औचक निरीक्षण कलस्टर व बूथ में मतदान दल के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का रखा जा रहा है. बाजार समिति पाकुड़ में स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदान दल रवाना करने के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कलस्टर व बूथ 388,389 चांदपुर, बूथ संख्या 387 गोपीनाथपुर, बूथ संख्या 383,384 हरिगंज एवं 385 बूथ संख्या का किया निरीक्षण. निरीक्षण के क्रम में कलस्टर व बूथ का निरीक्षण कर मतदान दल के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में सेंटर में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, बिजली आपूर्ति, छाया हेतु शेड, महिला-पुरुष हेतु अलग अलग शौचालय, रैंप, फर्नीचर आदि से संबंधित सभी आधारभूत सुविधाओं की जांच की गई ताकि सुगम मतदान कराने में कोई व्यवधान नहीं उत्पन्न हो. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मतदान दल से उन्हें उपलब्ध कराई जा रही. सुविधाओं का फीडबैक लिया जिसपर सभी ने संतुष्टि जाहिर की. गौरतलब है कि जिले के 1014 मतदान केन्द्रों में 20 नवंबर की सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो जाएगा. तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दल संबंधित कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके हैं. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप सभी मतदान कर्मियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुगमता से मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है.
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के पंडरानी डेरो सड़क के बीच स्थित एक कुएं…
रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल-2011 घोटाले की जांच सीबीआई ने फिर से शुरू कर दी है.…
This website uses cookies.