लातेहार : जिला परिषद के चुनाव के बाद पहली बार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने बस स्टैंड का भ्रमण किया गया. इस दौरान स्थानीय ग्रामिणों ने बताया कि शौचालय की स्थिति काफी खराब है जो कि प्रयोग करने लायक नहीं है. लंबी दूरी से चलने वाली बसों से जब यात्री विशेषकर महिलाएं आती है तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बस स्टैंड सुंदरीकरण के क्रम में शौचालय निर्माण, नाली निर्माण, शोकपिट का निर्माण हो चुका है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक शौचालय के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसका रखरखाव सही तरीके से नहीं होने के बाद शौचालय बेकार हो जाता है. इसीलिए किसी जिम्मेदार व्यक्ति या एजेंसी को इसके रखरखाव का जिम्मा दिया जाए. ताकि शौचालय की स्थिति अच्छी बनी रहे. उन्होंने यह भी बताया कि आगे अतिरिक्त दुकानों का निर्माण, चबूतरा निर्माण और रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था जल्द ही की जाएगी. जिप उपाध्यक्ष ने बताया कि बालूमाथ में एक तरफ जहां सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं है, वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड में शौचालय की खराब स्थिति को सुधारने के लिए मेरे द्वारा शुरू से ही प्रयास किया जाता रहा है.
इसे भी पढ़ें: पथ निर्माण विभाग में तीन इंजीनियरों की हुई executive engineer के पद पर पोस्टिंग, विभाग ने जारी की अधिसूचना