Joharlive Team

देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि सभी की सुविधा हेतु www.deogharfightscorona.in वेबपोर्टल को बनाया गया है। इसके अलावे प्रवासी मजदूर बंधुओं की सुविधा को लेकर वेबपोर्टल पर Help me की सुविधा भी दी गयी है, ताकि वो अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करा सके। इसके माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा त्वरित प्रयास कर प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं का समाधान भी लगातार करने का प्रयास किया जा रहा है।

घर बैठे कोरोना से जुड़ी जानकारी करे प्राप्त

इस अलावे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना संक्रमण से बचाव, रोकथाम और इससे जुड़ी जानकारियों को लोगों से साझा करने हेतु इस वेबपोर्टल को बनाया गया है, ताकि इस वेबपोर्टल के माध्यम से लोगों को आसानी से घर बैठे सही जानकारी मिल सके। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर चलने वाली फर्जी खबरों और अफवाहों पर अंकुश लगाने हेतु भी इस वेबपोर्टल को विकसित किया गया है, ताकि लोग सही प्लेटफार्म पर जाकर अपने प्रश्नों का सही जवाब प्राप्त कर सकें। सिर्फ इतना हीं नहीं लोग यहाँ अपने शिकायत, सुझाव आदि भी दर्ज करा सकेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि इस वेबपोर्टल में लॉक डाउन से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी अपलोड रहेंगे, जैसे- जिला में लॉक डाउन की स्थिति, उसके नियम, सरकारी आदेश व नवीनतम निर्णय आदि। इसके अलावा वेबपोर्टल पर जिले में कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या,क क्वारंटाईन, आइसोलेशन, संक्रमण की स्थिति व अन्य जानकारी भी अपलोड रहेगी।

उन्होंने आगे बताया कि वेबसाइट पर कोरोना व लॉक डाउन से संबंधित आवश्यक नम्बरों के साथ-साथ विभिन्न हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित करने के साथ-साथ यहाँ DC Deoghar के twiiter, facebook अकाउंट को भी लिंक किया गया है, ताकि उसके माध्यम से लोग अपनी जानकारी, सूचना और शिकायतो को आसानी से उपायुक्त तक पहुँचा सकें। साथ हीं उनके द्वारा बतलाया गया कि लोगों की सुविधा हेतु वेबसाइट में प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी अपलोड की गयी है, ताकि इस संबंध में लोगो को सही जानकारी प्राप्त हो एवं वे बिना किसी प्रकार से भ्रमित हुए अपने इच्छानुसार गरीबो के मदद हेतु सही खाता में अपना दान दे सकें और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Share.
Exit mobile version