बोकारो : जिला बनाओ संघर्ष समिति ने 29 जनवरी को बेरमो अनुमंडल पूर्ण बंदी का आह्वान किया है, जिसको लेकर शुक्रवार (26 जनवरी) को अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो के साथ विभिन्न क्षेत्रों के मुखिया, जनप्रतिनिधि सहित कई गन्यमान्य लोगों ने धरनास्थल  पर पहुँच कर बैठक की. बैठक में सचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि 29 जनवरी को पूर्ण बंदी बुलाई गई है, साथ ही उस दिन अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ताओं के द्वारा कलम बंद रख कर धरने पर बैठे संतोष कुमार नायक का समर्थन करेंगे.

वहीं, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पाण्डेय के द्वारा जो आत्मदाह की घोषणा की गई थी, उसे मंत्री योगेंद्र प्रसाद के द्वारा मुख्यमंत्री से सकारात्मक वार्ता को लेकर इसे स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बेरमो जिला की मांग को लेकर धरना अभी चलता रहेगा.

Share.
Exit mobile version