जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय के निदेशानुसार मंगलवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी राज शेखर के नेतृत्व में 03 सदस्यीय टीम के द्वारा पुलिस बल के साथ जिले के बेना स्थित रामेश्वरम राइस मिल में औचक छापेमारी किया गया। जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह एवं अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अबिश्वर मुर्मू मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा छापेमारी के क्रम में एफसीआई का चावल और बांग्लादेशी पैकेट बरामद किया गया है। छापेमारी में मिल के अंदर ‘रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश’ लिखे बोरे में चावल पैक किया जा रहा था। जिस पर प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते हुए उक्त राइस मिल को सील कर दिया है, वहीं राइस मिल से करीब 32 क्विंटल जन वितरण प्रणाली (PDS) के चावल (प्रथम दृष्टया) समेत अन्य सामग्री एवं चावल लदे 01 ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजशेखर ने बताया कि यह राइस मिल संगठित सिंडिकेट की तरह काम कर रहा था। चावल की तस्करी इतने गुप्त तरीके से की जा रही थी कि आसपास के लोगों को भी इसकी भनक नहीं लगी। जांच में यह सामने आया है कि यहां एफसीआई का चावल अवैध रूप से बांग्लादेश भेजा जा रहा था। इतना ही नहीं, जन वितरण प्रणाली (PDS) के चावल को भी अन्य बोरों में पैक कर बाजार में खपाया जा रहा था। बताया गया कि जिला प्रशासन को उक्त के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मिल में जन वितरण प्रणाली के चावल का दुरुपयोग हो रहा है। साथ ही छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में बांग्लादेशी पैकेट में चावल बरामद होने पर जिला प्रशासन इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं इस संबंध में उपायुक्त कुमुद सहाय ने बताया कि विभिन्न स्त्रोतों से सूचना प्राप्त हुई कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के मिलीभगत से सरकारी चावल की कालाबाजारी की जा रही है। जिसके लिए उन्होंने जिले में पीडीएस दुकानों एवं राइस मिलों का औचक निरीक्षण करते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश गया था। आज उसी क्रम में छापेमारी के दौरान मिल में व्याप्त अनियमितता की जानकारी मिली है, जिसे लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस संबंध में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि इस मामले को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके। कहा कि इस मामले की गहन जांच जारी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।