जमशेदपुर : दुर्गा पूजा का त्योहार बेहद करीब आ गया है. ऐसे में जिला प्रशाशन अपने स्तर से तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी क्रम में 10 अक्टूबर को जिला प्रशाशन की टीम ने नदी के विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान बाग़बेड़ा, सोनारी, साकची व बारिडीह स्थित सभी घाटों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कई दिशा-निर्देश दिए. जहां कोई भी कमी पाई गई, वहां की व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने की बात कही गई.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय डाक सप्ताह की हुई शुरुआत, जानें हफ्ते भर का शेड्यूल
नदी घाटों पर गोताखोरों की होगी तैनाती
इनके द्वारा नदियों के डेंजर पॉइंट, विसर्जन रूट, लाइटिंग, पेयजल समेत तमाम सुविधाओं का जायजा लिया गया. जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि तमाम जरूरत की सुविधाएं विसर्जन से पूर्व उपलब्ध करा दी जाएंगी. गोताखोरों की तैनाती की जाएगी. साथ ही तय समय के भीतर विसर्जन पूर्ण हो, इसपर विशेष ध्यान दिया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से जिले के एसएसपी, उप विकास आयुक्त, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी, निकाय के अधिकारी समेत शांति समिति के पदाधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारी एवं जुस्को प्रबंधन के अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : WORLD MENTAL HEALTH DAY : मोबाइल एडिक्शन का असर, लिखना भूल गए बच्चे