धनबाद : 500 वर्षों के बाद अयोध्या धाम में भव्य श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. इससे पूर्व 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इसको लेकर अयोध्या से आये हुए पूजित अक्षत कलश के साथ अलग-अलग जगह पर मंदिरों से शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण कराया जा रहा है. आम लोगों के घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं और इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद एवं भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता सक्रिय होकर अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
इसी क्रम में धनबाद के गोविंदपुर और पुराना बाजार इलाके में मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी समेत भारी संख्या में संघ एवं विहिप के साथ-साथ भाजपाई भी शामिल हुए. इस मौके पर तारा देवी ने कहा कि 500 वर्षों के बाद रामलला का वनवास खत्म हो रहा है और वो भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं, उनकी प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. ऐसे में सभी लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह 22 तारीख को ऐतिहासिक कार्यक्रम में सम्मिलित हों. अयोध्या के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखें एवं अपने आसपास के मंदिरों मैं भजन कीर्तन करते हुए उस दिन को यादगार बना लें.