बोकारोः जिला स्थित बेरमो के केबी कॉलेज में नवरात्र के दूसरे दिन आज प्राचार्य डॉ केपी सिन्हा व कॉलेज परिवार की ओर से टीबी रोगी के बीच पोषाहार का वितरण किया गया. छह महीने से लगातार पांच टीबी रोगियों को गोद लेकर के बी कॉलेज बेरमो पोषाहार वितरण का कार्य कर रही है.
पौष्टिक आहार टीबी रोगियों को बीमारी से निजात दिलवाने में मदद करती है. पोषाहार किट में प्रति रोगी तीन किलो दाल, डेढ़ किलो चना, एक किलो बादाम, एक किलो गुड़, एक किलो सरसों तेल शामिल है. मौके पर कॉलेज में टीबी जागरुकता पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया है. ताकि, टीबी की रोकथाम की दिशा में पहल किया जा सके. पोषाहार वितरण कार्यक्रम मे कॉलेज परिवार के सदस्यों की उपस्थित रही.