Joharlive Team

रांची : भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में ,रोड नंबर 8 इर्गु टोली , किशोरगंज स्थित कार्य समिति सदस्य रजनीश पांडेय के आवास पर गरीब तबके के सैकड़ों महिला – पुरुष एवं बच्चों के बीच कोरोना महामारी से बचने के लिए नमो सुरक्षा किट एवं भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा स्वीकृत होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एएलबी- 30 का वितरण किया गया । इसका शुभारंभ मोहल्ले के सबसे बुजुर्ग महिला को देकर किया गया । मालूम हो कि रांची महानगर कार्यसमिति सदस्य रजनीश पांडेय की ओर यह व्यवस्था की गयी थी । डाक्टर राजीव ने कहा कि कोरोना के वैश्विक महामारी में यह दवा लाभदायक है और इसके सेवन का तरीका बताया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय डाक्टर राजीव, वार्ड 27 के पार्षद ओम प्रकाश उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में , अजय कुमार, ऋषब अग्रवाल, अनीश कुमार अवनीश पांडेय, कृष्णा पांडेय, नीतीश मिश्रा, राजेश कुमार, दिलीप राम, सागर, आदि मौजूद थे

Share.
Exit mobile version