Joharlive Team
रांची। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण कर्मकांड करने वाले ब्राह्मणों की स्थिति अच्छी नहीं है। हाल में रातू रोड काली मंदिर के पुरोहित के साथ जो घटना हुई वह काफी निंदनीय है। उसी के विरोध स्वरुप हमारे वार्ड-27 के पार्षद ओमप्रकाश एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यसमिति सदस्य रजनीश पाण्डेय ने वार्ड-27 के सभी मंदिरों में माताओं,बहनों द्वारा मंदिर के पुरोहितों को खाद्य सामग्री एवं सुरक्षा किट प्रदान करवाया साथ ही पुरोहित का सम्मान करते हुए यह विरोध जताया गया कि जिला प्रशासन ने गलती की है,इस पर कार्रवाई होने की माँग की गई।