कोडरमा: जिले की सामाजिक संस्था के एस एच यूथ फाउंडेशन ने ईद के अवसर पर कुछ जरूरतमंदों के बीच ईदी का वितरण किया. जिसमें नए कपड़े, लच्छा सेवई, ड्राई फ्रूट्स समेत कई अन्य चीजों को संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दी. साथ ही सभी को ईद की मुबारकबाद भी दी. इस दौरान संस्था के निर्देशक सह संस्थापक विशाल सिंह ने कहा कि मुक़द्दस माह-ए-रमजान के 30 दिनों का रोजा पूरी शिद्दत व इबादत के साथ रखा जाता है. इस कड़कते धूप में रोजा रखना काफी मुश्किलों भरा होता है. इस महीने में मुसलमान धर्म के लोग अपना सदका,फितरा,जकात बांटकर गरीबों की भी मदद करते है. साथ ही वैसे लोग जिनकी मृत्यु हो गई है, उनकी और अपने गुनाहों की माफी मांगते है. यह त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है. लेकिन वैसे लोग जो आर्थिक तंगी की वजह से त्योहार को धूमधाम से नहीं माना पाते हैं. वैसे लोगों को संस्था की ओर से सहायता प्रदान किया गया है. वहीं उक्त कार्यक्रम में संस्था के निर्देशक सह संस्थापक विशाल सिंह, निर्देशक रोहित कुमार बर्णवाल, सदस्य तौफीक हुसैन, पियूष कुमार पारस, अरुण कुमार बौद्ध समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.