धनबाद : जिला के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी कॉलोनी बरारी में रविवार देर रात वर्चस्व की लड़ाई में कोयला चोर के दो गिरोहों में विवाद हो गया है। इस विवाद में एक गिरोह के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। युवक की पहचान जीतपुर निवासी अमित सिंह के रूप में हुई। घटना की सूचना पाकर जोड़ापोखर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस, सीआईएसएफ और बीसीसीएल के अधिकारियों के संरक्षण में कई जगहों पर अवैध कोयला खदानों का संचालन किया जाता है। हद तो तब हो गयी जब बंद कब्रिस्तान में हाई क्वालिटी का कोयला पाया जाता है। जिसकी कीमत बाजार में अधिक है। जिसे निकालने के लिए कोयला चोरों के गिरोह आये दिन लड़ते रहते हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि कोयला की रक्षा करने वाले पदाधिकारी ही इन गिरोहों के बीच समझैता करते हैं। ताकि धंधे में रुकावट पैदा ना हो। रात के अंधेरे में डिगवाडीह जेलगोड़ा, पाथरडीह और चासनाला के कोयला चोरों का दल अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में कूद जाते हैं। यहां से हर दिन करीब 7 से 8 ट्रक कोयला निकलता है और उसे मंडियों में बेचा जाता है। कई नेताओं ने पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि पुलिस के आला अधिकारी के संरक्षण में अवैध माइंस चलाया जाता है।