बोकारो: जिला के बेरमो में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो परियोजना के विस्थापित परिवारों ने नौकरी, बकाया मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार की सुबह परियोजना का उत्पादन एवं ट्रांसपोर्टिंग बंद कर दिया. यहां विस्थापित संजय गंझू, अजय गंझू, सोहनलाल मांझी व हेमलाल महतो ने कहा कि हमलोग हमेशा माइंस संचालन में सहयोग करते आ रहे हैं. लेकिन प्रबंधन हम विस्थापितों के प्रति ध्यान नहीं दे रही है. केवल आश्वासन देकर अपना काम निकालना चाहती है. बंदी की सूचना मिलते ही कारो परियोजना पीओ शंभू झा व अन्य अधिकारी पहुंचे और आंदोलनकारी से बात करते हुए उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:1823 करोड़ का टैक्स लगाने के विरोध में 1 अप्रैल को राज्यभर में प्रदर्शन, कांग्रेसी निकालेंगे जुलूस

Share.
Exit mobile version