रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्वकें द्रीय मंत्री शिबू सोरेन आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहेहैं. दिशोम गुरु ने आज अपने आवास पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विधायक बसंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी -कार्यकर्ताभी मौजूद थे.
मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन आवास पर सुबह से ही उत्सव जैसा माहौल था, आवास को हरा और सफेद किस्म के गुब्बारे से सजाया गया था. वहीं मैंगो फ्लेवर वाले 79 पाउंड्स का केक बनाया गया था, जिसे गुरुजी ने काटकर अपना जन्मदिन मनाया तो वहां पर उपस्थित पार्टी समर्थकों ने बर्थडे सॉन्ग गाया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि आज राज्य भर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता आदरणीय शिबूसोरेन के जन्मदिन को उत्साह के साथ मना रहे हैं, बड़ी संख्या में लोग मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन आवास पर भी पहुंचे हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा शुरू से ही शिबू सोरेन के बताए रास्ते पर चलता रहा है और आगे भी उनके बताए रास्ते पर चलता रहेगा. उन्हीं के आशीर्वाद से राज में आज एक मजबूत और झारखंड के लोगों की आकांक्षाओं की सरकार चल रही है जिसका नेतृत्व हम कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु के बताए रास्ते और उनके आदर्श झारखंड की सरकार के नीतियों और कार्यक्रमों में दिखता है, सामाजिक सुरक्षा की बात हो, महिला सशक्तिकरण की बात हो और भी कई तरह की योजनाएं हैं जो जन कल्याण के लिए सरकार ने बनाई है उसका लाभ राज्य के जरूरत मंदों को मिले इसके हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि आज बाबा का जन्मदिन है. बाबा हमेशा स्वस्थ रहें और राज्य के लोगों को हमेशा आशीर्वाद देते रहें, इसकी कामना आज वह कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह भी बच्चों के साथ बाबा से आशीर्वाद लेने आयी हैं. बाबा हमेशा खुश रहें, स्वस्थ रहें इसकी कामना है. राज्य के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद सुप्रियो भट्टाचार्य, कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्य विनोद पांडे, अभिषेक प्रसाद पिंटू, डॉ हेमलाल महतो, केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे सहित बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कार्यकर्ताओं ने फूल गुलदस्ते के साथ पहुंचकर दिशोम गुरु को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उनकी पत्नी और पार्टी की निवर्तमान उपाध्यक्ष रूपी सोरेन भी मौजूद रहीं.