धनबाद: समाहरणालय कार्यालय सभागार में पांच महीने बाद दिशा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सांसद पीएन सिंह ने की. बैठक में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक राज सिन्हा, पूर्णिमा नीरज सिंह, ढुलू महतो नहीं पहुंचे जबकि मथुरा महतो और अपर्णा सेन गुप्ता बैठक में शामिल हुई. इस दौरान डीसी वरुण रंजन, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह सहित जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि एवं जिले के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहें. बैठक में मुख्य रूप से डीएमएफटी फंड के तहत विभिन्न क्षेत्रों में चल रही विकास योजना की समीक्षा की गई और 5 माह पूर्व हुए बैठक में लिए गए निर्णयों पर उचित कार्रवाई नहीं होने पर सांसद ने नाराजगी जताई.

सांसद पीएन सिंह ने कहा कि पांच माह बाद दिशा की बैठक की जा रही है. पदाधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में नहीं आते हैं. इसके लिए उन्हें निर्देशित किया गया है कि बैठक में आने से पहले पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर हुए कार्य की जानकारी उन्हें रहनी चाहिए. केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण विकास की योजनाएं जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल जल योजना समेत कई अन्य कल्याणकारी योजनाएं शामिल है. साथ ही सड़क, स्कूल भवन और सरकारी भवनों के निर्माण पूरा होने के बाद भी अब तक उसमें कार्य या फिर पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. जो निर्माण कार्य पूर्ण हुए हैं, उसकी गुणवत्ता सही नहीं है.  सड़क चौड़ीकारण के दौरान NHAI  ने गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा है. इन सब मामलों की मॉनिटरिंग डीसी स्वयं करें. वहीं डीसी वरुण रंजन ने बताया कि शिक्षा, पेयजल,पीएम आवास योजना,सड़क से लेकर कई अन्य मामले बैठक में रखा गया. कई योजनाओं में कार्य हुए है. वहीं कई में अभी कार्य पूरा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को तय समय में निष्पादन के निर्देश दिए गए हैं.

Share.
Exit mobile version