Disha Patani : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के पिता, जगदीश सिंह पटानी, 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है, जहां पांच जालसाजों ने उन्हें सरकारी आयोग में एक उच्च पद नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम हड़प ली. घटना के बाद जगदीश पटानी ने बरेली कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला

सूत्रों के अनुसार, ठगों ने जगदीश पटानी से सरकारी आयोग में एक उच्च पद पर नियुक्ति दिलाने का वादा किया था. इसके बदले में उन्होंने उनसे 25 लाख रुपये की मांग की और उक्त राशि हड़प ली. आरोपियों ने पटानी को इस बात का भरोसा दिलाया कि उनकी नियुक्ति कुछ ही दिनों में सुनिश्चित हो जाएगी, लेकिन बाद में उन्होंने रकम लेकर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की.

बरेली कोतवाली में मामला दर्ज

बरेली कोतवाली में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जबरन वसूली और अन्य गंभीर आरोपों के तहत जांच शुरू कर दी है. आरोपियों में शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, आचार्य जयप्रकाश (जूना अखाड़ा), प्रीति गर्ग और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि वे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

रिटायर्ड डीएसपी हैं जगदीश पटानी

दिशा पटानी के पिता, जगदीश पटानी, एक रिटायर्ड डिप्टी सुपरिटेंडेंट हैं. वह इस धोखाधड़ी के शिकार होने के बावजूद मामले में कड़ा कदम उठाने के लिए पुलिस से मदद ले रहे हैं, ताकि उनके साथ हुई ठगी के दोषियों को कड़ी सजा मिले.

Also Read: झारखंड में शादी कर लौट रहे थे लोग, सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौ’त, मृतकों में 6 एक ही परिवार के

Share.
Exit mobile version