जामताड़ा: भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में बजट पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस बैठक में स्थानीय युवाओं ने भाग लिया. सुमित शरण ने कहा कि यह बजट समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने इस बजट की मुख्य प्राथमिकताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया. जिसमें कृषि उत्पादकता और अनुकूलता, रोजगार और कौशल विकास, सामाजिक न्याय और मानव संसाधन विकास, विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, अवसंरचना अनुसंधान और विकास और अगली पीढ़ी के सुधार शामिल हैं.
सुमित शरण ने दावा किया कि पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और इस बजट से युवाओं को अनगिनत अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि इस बजट से शिक्षा को नई दिशा मिलेगी और मध्यम वर्ग को नई ताकत मिलेगी. यह बजट जनजातीय समाज और दलितों को सशक्त बनाने की योजना पर आधारित है. साथ ही महिलाओं की आर्थिक सहभागिता को भी सुनिश्चित करेगा. उन्होंने बताया कि बजट में मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. वर्तमान में रक्षा निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर है और बजट में रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के कई प्रयास किए गए हैं. कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दलहन और तिलहन की मांग बढ़ाने के लिए किसानों को इंसेंटिव दिए जाएंगे.
सुमित शरण ने कहा कि बजट में गरीबों के सशक्तिकरण और गरीबी उन्मूलन के लिए भी घोषणाएं की गई हैं. तीन करोड़ नए घर बनाने की योजना है और यह बजट नई ऊर्जा और नए अवसरों का संचार करेगा. उन्होंने इसे भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने में एक कैटलिस्ट बताया और विकसित भारत की नींव रखने वाला बताया. इस परिचर्चा में दर्जनों युवा और युवतियों ने भाग लिया और बजट पर अपने विचार व्यक्त किए.