रांची : झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का आज 12 दिसंबर को आखिरी दिन है. सदन में आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के अभिभाषण पर चर्चा होगी. साथ ही अनुपूरक बजट पर भी सदन में विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके साथ ही छठी विधानसभा के इस चार दिवसीय विधानसभा सत्र का समापन हो जाएगा.
11, 697 करोड़ का पेश हुआ है अनुपूरक बजट
बता दें कि सत्र के तीसरे दिन यानी 11 दिसंबर को राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. इस बार 11,697 करोड़ 45 लाख रुपये का अनुपूरक बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया गया. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने यह बजट सदन में पेश किया. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को आज 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
Also Read: झारखंड में यहां डिजनीलैंड मेले में भीषण आग, पल भर में लाखों के सामान हो गए खाक