देवघर: जिले में हरिओम पैलेस में छठ पूजा सेवा समिति की आमसभा आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष हनुमान केसरी ने बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में आगामी छठ महोत्सव 2024 की तैयारियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. आपको बता दें कि छठ महापर्व इस वर्ष 5 से 8 नवंबर तक मनाया जाएगा.  कार्यक्रम के अनुसार, 5 नवंबर को कद्दू भात, 6 नवंबर को खरना, 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य और 8 नवंबर को प्रातः अर्घ्य की प्रक्रिया होगी. अध्यक्ष हनुमान केसरी ने बताया कि समिति द्वारा शिवगंगा के सभी घाटों की सफाई और आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी. शिवगंगा तट पर व्रतियों के लिए कई स्टाल लगाए जाएंगे, जहां दूध, घी, धुमना, धूप, दीपक और चुकड़ी का निःशुल्क वितरण किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त, समिति की ओर से एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा, जिसका संपादन जगदीश मुन्दड़ा करेंगे. बैठक में सचिव प्रदीप कुमार केसरी सहित कई प्रमुख सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने आयोजन की सफलता के लिए अपने विचार साझा किए.

 

Share.
Exit mobile version