धनबाद : धनबाद कांग्रेस में आपसी कलह बढ़ता जा रहा है. पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने धनबाद जिला प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया. अब धनबाद जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पर कई संगीन आरोप लगाए है. इतना ही नहीं उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने की मांग कर रहे है. बता दें कि धनबाद जिले में कांग्रेस पार्टी का आपसी विवाद अब राज्य स्तर पर पहुंच गया है. बाहरी-भीतरी के आरोप पर पहले सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने धनबाद जिला प्रभारी के पद से इस्तीफा दिया. अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महासचिव अवधेश पासवान का आरोप है कि राजेश ठाकुर ने जब से प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली है तब से पूरे झारखंड के अनुसूचित विभाग के नेताओं के साथ जातीय भेद भाव कर रहे है. जिससे अनुसूचित जाति विभाग के नेता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे है. वहीं राजेश ठाकुर के जातीय राजनीति से नाराज है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे जानकारी
कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के भगवान दास ने कहा कि आवेदन लिखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराएंगे. साथ ही कहा कि अगर आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो कांग्रेस अनुसूचित विभाग राजेश ठाकुर के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन करेगी. बहरहाल धनबाद में कांग्रेस का हाल पहले से ही खस्ता है. पूरे 6 विधानसभा में महज 1 सीट कांग्रेस के हाथ में है. अगर हाल यही रहा तो आगामी चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा.