रांची। रातू रोड स्थित देवी मंडप रोड में बीते 30 मई को हुए जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है। एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा की क्यूआरटी ने नामजद आरोपी को दिल्ली से पकड़ा है। गिरफ्तार अपराधियों में डब्लू कुजूर, राहुल कुजूर समेत 4 लोग शामिल है। डब्लू और राहुल रिश्ते में पिता-पुत्र है। एसएसपी की टीम गिरफ्तार अपराधियों को दिल्ली से रांची के लिए रवाना हो चुकी है। इसकी पुष्टि एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने की। उन्होंने कहा कि कुछ देर होता तो अपराधी दिल्ली छोड़कर दूसरे राज्य निकल जाते। लेकिन, ऐन वक्त पर अपराधियों को दिल्ली स्थित बस अड्डे से दबोच लिया गया।
क्या है मामला
रातू रोड में जमीन कारोबारी कमल भूषण की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित देवी मंडप रोड में हुई है। हत्या के वक्त कमल भूषण किसी से मिलने जा रहे थे। इसी बीच फोन आने पर गाड़ी से उतरकर बात करने लगे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोली चला दी। अपराधियों ने कमल भूषण को चार गोली मारी। जिसमें एक गोली उसके सिर में लगी और बाकी तीन शरीर के अन्य हिस्सों में लगी है। गोली लगते ही कमल भूषण मौके पर ही गिर गये। जिसके बाद स्थानीय लोग उन्हें आनन-फानन में पास स्थित चौधरी नर्सिंग होम ले गए। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.