देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रेस बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय श्रावण मेला, 2022 के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो ऐप का उपयोग किया गया है, जिसमे एक माइक्रोसॉफ्ट KAIZALA तथा दूसरा V-COUNT है।
इसके अलावे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि माइक्रोसॉफ्ट कायजाला ऐप का मुख्य कार्य है कि एक ही ग्रुप में सभी दंडाधिकारियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही सभी दंडाधिकारी को इस ग्रुप में जोड़ा गया है, ताकि सभी अपनी उपस्तिथि इस ग्रुप में दर्ज कर सकेंगे। इस ऐप के माध्यम से दंडाधिकारियों के समय व स्थान की जानकारी भी रखी जायेगी। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थान से फोटो के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। जिससे कार्य करने में सहूलियत होगी और कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी। साथ ही इसका उचित अनुश्रवण व निगरानी रखी जा सकेंगी। इससे समय की भी बचत होगी और अनुशासित ढंग से कार्यों का संचालन किया जा सकेगा। वहीं मेला में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एप्प के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं।
इसके अलावा उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने V-COUNT के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाबा मंदिर परिसर में इसे इंस्टॉल किया गया है। इस ऐप के माध्यम से बाबा मंदिर परिसर में उपस्थित रहने वाले लोगों की गिनती की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि टी जंक्शन से लेकर मंदिर परिसर में कितने लोग उपस्थित है, उसकी जानकारी उपलब्ध कराएगा। साथ ही इसके माध्यम से समय और स्थान भी अपडेट किया जा सकेगा। जिससे भीड़ नियंत्रण करने में काफी सहूलियत हो सकेगी। साथ ही भी-काउंट के माध्यम से एक स्थान पर कितने लोग उपस्थित है। इसकी जानकारी भी इससे प्राप्त होगी और कार्यों में तेजी आएगी। आगे उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस ऐप का उपयोग बाबा मंदिर परिसर में किया जा रहा है। इसका सफल परीक्षण होने के उपरांत क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवर ब्रिज और संस्कार मंडल में इसका उपयोग किया जाएगा, ताकि आने वाले दिनों में भीड़ व्यवस्थापन व क्राउड मेनेजमेंट हेतु किया जायेगा।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, ई-मर्चेंट मैनेजर कुमार सत्यम, यूआईडी प्रबंधक मुकेश कुमार एवं संबंधित विभाग के कर्मी व विभिन्न मीडिया संस्थानों के मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।