रांची : साइबर क्राइम एवं ड्रग कॉस्मेटिक मामले के विशेष न्यायाधीश मनीष रंजन की अदालत ने रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी के मामले में मुख्य आरोपी राजीव कुमार सिंह और मनीष कुमार सिन्हा की डिस्चार्ज याचिका खारिज कर दी है. इस मामले में दोनों की अर्जी पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किये जायेंगे. इसके लिए कोर्ट ने 23 अप्रैल की तारीख तय की है.

राजीव कुमार सिंह ने 19 मई 2023 और मनीष सिन्हा ने 30 जून 2023 को इस मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए डिस्चार्ज एप्लीकेशन दायर की थी. कालाबाजारी को लेकर कोतवाली थाना में कांड संख्या 107/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. रांची में कोरोना वायरस की दवा रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में कोतवाली पुलिस ने 1 मई 2021 को राजीव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जहां करीब छह माह गुजारने के बाद हाईकोर्ट ने जमानत की सुविधा प्रदान की है.

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, LMG और AK-47 बरामद

Share.
Exit mobile version