कोडरमा: जिला संघर्ष दिव्यांग संघ के बैनर तले जिला स्तरीय दिव्यांगजनों ने लोकाई फुटबॉल मैदान में बैठक की.  बैठक में सभी प्रखंड से दिव्यांगजन मौजूद रहे.  इस दौरान सभी ने लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम चुनाव के पांचवे चरण 20 मई को होने वाले मतदान के दिन मताधिकार में शामिल होने का शपथ लिया.  शपथ लेने से पूर्व दिव्यांगजनों ने अभी तक के चुने गए सांसदों के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि हमलोग प्रत्येक बार लोकसभा चुनाव में सांसद को चुनते आ रहे हैं लेकिन जीतने के बाद कोई भी सांसद दिव्यांगजनों के रोजी रोजगार,स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान नहीं देते है.

इसलिए अब जो प्रत्याशी दिव्यांगजनों के विकास पर विशेष ध्यान देगा उसे ही हमलोग वोट देगे.  बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष योगेंद्र कुमार पंडित, संरक्षक एवं अधिवक्ता धीरजनाथ गोस्वामी, अजय यादव, सुरेंद्र यादव, सरजू साव, मो.असलम, ओमप्रकाश राम, संजय मोदी, अभिषेक कुमार सिंह, फरियाद अंसारी, राजन मेहता, फागू दास, दुर्गी दास, राजू कुमार दास, छोटेलाल मेहता, धर्मेंद्र शर्मा, आलोक कुमार, सुबोध पांडे, शशि चौधरी, पिंटू राणा, पंकज पंडित, जितेंद्र कुमार रवि, पम्मी कुमारी एवं दर्जनों की संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version