पलामू : जिले के नवाबजार थाना क्षेत्र से एक आठ साल की दिव्यांग बच्ची को 35 वर्षीय व्यक्ति ने हवस का शिकार बनाया है. घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ने बताया कि पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जबकि आरोपी को पड़वा थाना की मदद से गिरफ्तार किया गया है. पड़वा थाना प्रभारी नकुल कुमार शाह ने आरोपी को गिरफ्तार कर नवाबाजार थाना की पुलिस को सौंप दिया था.
इसे भी पढ़ें : एफएमसीजी कंपनी के मालिक राहुल गुप्ता से मांगी 1 करोड़ रंगदारी, टीपीसी के नाम से आया व्हाट्सऐप कॉल
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, पीड़िता घर के बाहर खेल रही थी इसी क्रम में पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला कंचन कुमार नामक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. इस दौरान पीड़िता रोने लगी तो उसके रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. बता दें कि आठ वर्षीया पीड़िता की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वह मानसिक रूप से दिव्यांग है और बोल नहीं पाती है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टर की एक टीम उसका इलाज कर रही है और लगातार उसके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड पुलिस की महिला आईपीएस के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू, राज्य सरकार ने दिया आदेश