रांची: ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष दुर्गा पूजा को भव्य और पारंपरिक तरीके से मनाने की तैयारी कर ली है. ओल्ड कमिश्नर कंपाउंड में 54वें साल में पंडाल ‘एक ठुडका राजस्थान’ थीम पर सजाया गया है. जिसमें एक काल्पनिक राजस्थानी दुनिया का अनुभव कराया गया है. रविवार को इस पंडाल का उद्घाटन दिव्यांग बच्चों द्वारा किया गया. ये सभी बच्चे गुरुनानक दिव्यांग स्कूल से थे. पंडाल की आंतरिक सजावट राजस्थानी शैली में की गई है. जिसमें लकड़ी, लोहा, धागा, कपड़ा और रबर जैसी सामग्रियों से जटिल कलाकृतियां बनाई गई है. पंडाल की ऊंचाई लगभग 55 फीट, लंबाई 125 फीट और चौड़ाई 90 फीट है. इसके निर्माण में करीब 28 लाख रुपये की लागत आई है. मिट्टी से बनी देवी दुर्गा की इको-फ्रेंडली मूर्ति देखने को मिलेगी, जो लगभग 14 फीट ऊंची है.
आज से ही मां के दर्शन
ओसीसी क्लब और पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि हम रांची में थीम आधारित दुर्गा पूजा पंडाल बनाने की शुरुआत करने वाले पहले क्लब हैं. इस साल हम राजस्थान की काल्पनिक दुनिया को प्रदर्शित कर रहे हैं, जो पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है. समिति का कुल बजट लगभग 40 लाख रुपये है, जिसमें मूर्तियों के लिए 2 लाख रुपये, प्रकाश और ध्वनि के लिए 3 लाख रुपये है. इसके अलावा पूजा तथा प्रसाद के लिए 5 लाख रुपये शामिल हैं. कलश का विसर्जन 12 अक्टूबर को होगा, जबकि मूर्तियों का विसर्जन अगले दिन जुलूस के साथ किया जाएगा.