रांची : बालिका गृह में जहां विभिन्न मामलों में रेस्क्यू की गई लड़कियों को सुरक्षा के लिहाज से रखा जाता है. उन्हें मोटिवेट करके समाज की मुख्य धारा में फिर से जोड़ने का प्रयास किया जाता है. वहीं, नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण जैसा घिनौना मामला सामने आया है. शिकायत के बाद मामले की जांच की गई और शिकायत सही पाए जाने के बाद आनन-फानन में बालिका गृह को सील करते हुए वहां रह रही 28 बच्चियों को दूसरे सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.
मामला पलामू के मेदिनीनगर में समाज कल्याण विभाग के बालिका गृह का है. जहां शिकायत के बाद मेदिनीनगर सदर की एसडीएम सुलोचना मीणा प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान व सदर अंचल के सीओ अमरदीप कुमार बलहोत्रा के साथ बालिका गृह पहुंचे और पूरे मामले की जांच की तो सही पाया गया. फिलहाल बालिका गृह की 28 बालिकाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर में शिफ्ट किया गया है. वहीं, मामले की गहनता से जांच की जा रही है
शिकायत के बाद जांच में सही पाया गया मामला, बालिका गृह सील
इस संबंध में शिकायतकर्ता मानवाधिकार संगठन नामक सामाजिक संस्था के महिला विंग की पलामू जिला सचिव चंचला देवी ने बताया कि बालिका गृह का संचालन करने वाला व्यक्ति ही वहां रहने वाली नाबालिग लड़कियों के साथ गलत करता आ रहा था. वहीं सदर एसडीएम सुलोचना मीणा ने बताया कि मेदिनीनगर की बालिका गृह में बच्चियों से अमर्यादित व्यवहार की सूचना मिली थी. इसी मामले में कार्रवाई की जा रही है.
पीड़ित बालिकाओं के बयान पर एफआईआर
अभी बालिका गृह को सील कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन ने बताया कि बालिका गृह की बच्चियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. पीड़ित बालिकाओं के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गैर सरकारी संस्था चलाती है बालिका गृह
शहर के सुदना पश्चिमी मोहल्ले के पंचवटी नगर में गैर सरकारी संस्था, विकास इंटरनेशनल, बालिका गृह का संचालन करता था. बालिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं छेड़छाड़ किए जाने का आरोप संस्था के अध्यक्ष रामप्रताप गुप्ता व अन्य पर लगा है.
टीम के पहुंचते ही लिपटकर रोने लगीं बच्चियां, बाहर निकालने की लगाई गुहार
शिकायतकर्ता चंचला देवी ने बताया कि बालिका गृह का संचालन करने वाले व्यक्ति ने ही वहां रहने वाली नाबालिग लड़कियों के साथ गलत करता आ रहा था. वो लोग बालिका गृह में बच्चियों से मिलने गई थीं. बालिका गृह में रह रही दो बच्चियां उन लोगों से लिपटकर रोने लगी और आपबीती सुनाई. साथ ही बालिका गृह से निकालने की प्रार्थना करने लगीं. नाबालिग बच्चियों ने बताया कि बालिका गृह के संचालक राम प्रसाद गुप्ता, उन्हे घर पर बुलाकर घरेलु काम करवाते हैं. इस क्रम में उनके साथ छेड़छाड़ भी की जाती है. एक नाबालिक ने राम प्रसाद गुप्ता के खिलाफ यौन शोषण करने की भी शिकायत की है.