Joharlive Team

रांची। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक आदित्य कुमार आनंद ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को एक निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के तहत अनियमित रूप से प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने का आदेश जारी हुआ है।

जिले में गलत तरीके से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रोकने के उद्देश्य को लेकर सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने एक निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के तहत कहा गया है कि शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति केवल कार्यरत शिक्षक प्रशिक्षक विभिन्न विद्यालयों में ही हो, न कि अन्य कार्यों के लिए।

अगर किसी भी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति अन्य कामों के लिए की जाती है, तो ऐसे शिक्षा अधीक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि राज्य के प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति विभिन्न सरकारी कामों के लिए की जा रही है। वह भी अनियमित रूप से। ऐसे अनियमित प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने को लेकर ही यह आदेश जारी किया गया है. इस तरीके से अनियमित रूप से प्रतिनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान पर भी प्रभाव पड़ेगा और तमाम तरह की निकासी को भी शिक्षा अधीक्षकों को जवाब देना होगा।

इस पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखा जाए। जिससे कि शिक्षक ध्यान देकर विद्यार्थियों को पठन-पाठन करा सके। लगातार ऐसी सूचना मिल रही थी कि प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए शिक्षकों को जिला के अन्य विद्यालय, अन्य जिले के विद्यालय में प्रतिनियुक्त सक्षम प्राधिकार के अनुमति के बिना की जा रही है। निदेशालय के संज्ञान में यह भी आया है कि शिक्षकों की दीर्घकालीन प्रतिनियुक्ति अन्य प्रशासनिक कार्यालय कार्यों के लिए भी की जा रही है और ऐसी अनियमितता वाले कार्यों में संलिप्त पदाधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी, जिसकी जांच की जा रही है।

Share.
Exit mobile version