रांची : लावन्या कुमार निदेशक, इंटरनेशनल को ऑपरेशन, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रांची नगर निगम क्षेत्र का विशेष भ्रमण किया. सर्वप्रथम रांची नगर निगम कार्यालय में प्रशासक अमीत कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) से संबंधित घटक (SM&ID) एवं SUH के संबंध में निगम क्षेत्र अंतर्गत चल रहे योजनाओं का निरीक्षण करने के बाद लाभुकों से मुलाकात की. लावन्या कुमार ने रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ मुलाकात किया. जिसमे मंजिल महिला समिति, डिबडीह, प्रखर महिला समिति, आजाद हिंद नगर, हरमू, संघर्ष महिला समिति, आजाद हिंद नगर, हरमू, रौनक स्वयं सहायता समूह, भरम टोली, बरियातू का निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली. वहीं “Vocal for Local”* को बढ़ावा देने के लिए रांची नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

आश्रय गृह का भी लिया जायजा

इसके अलावा उन्होंने अटल स्मृति वेंडर मार्केट स्थित ‘सोनचिरैया’ ब्रांड के Showroom-cum-City livelihood centre का निरीक्षण किया. जिसका संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने उक्त शोरूम का जायज़ा लिया और SHG के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह पहल शहरी स्वयं सहायता समूहों महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को अब लोग आसानी से क्रय कर सकते है. इसके अलावा उनके द्वारा SUH घटक के तहत् रिम्स आश्रय गृह तथा खादगड़ा आश्रय गृह का निरीक्षण किया गया. उन्होंने आश्रय गृहों में समुचित व्यवस्था जैसे साफ-सफाई, बिजली, पानी इत्यादि व्यवस्था की जानकारी ली. मौके पर उन्होंने आश्रय गृह में रह रहे लोगों से उनका फीडबैक लिया और इसके और बेहतर संचालन हेतु कई आवश्यक सुझाव भी दिए. मौके पर सहायक प्रशासक श्री निकेश कुमार, नगर अभियान प्रबंधक एवं एनयूएलएम शाखा के अन्य कर्मी उपस्थित थे.
Share.
Exit mobile version