Joharlive Team
रांची। गिरिडीह में स्टील निर्यात कंपनी सलूजा गोल्ड एंड समूह के निदेशक सतविंदर सिंह सलूजा को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। फोन पर धमकी देने वाला युवक खुद का नाम शादाब खान बताता है। वहीं उसने खुद का घर रांची बताया है। इस मामले में कंपनी के निदेशक सतविंदर सिंह सलूजा ने गिरिडीह के नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
क्या है मामला
कंपनी के निदेशक द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि रात करीब 12 बजे शादाब खान नामक युवक ने सतविंदर सिंह सलूजा को फोन कर उनके खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी की झूठी खबर प्रसारित करने की धमकी दी थी। वहीं यह भी जानकारी दिया गया है कि व्हाट्सएप ग्रुप के जिस समूह में अयोध्या प्रसाद द्वारा आयकर विभाग छापेमारी की गलत सूचना पोस्ट की गई थी वह पोस्ट कहां से आई है इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआई किशन कुमार को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है।