गुमला: उद्यान विभाग के निदेशक फैज अक अहमद मुमताज ने गुरुवार को एकदिवसीय दौरे पर गुमला पहुंचकर सदर अस्पताल में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि आकस्मिक हार्ट अटैक की स्थिति में त्वरित सीपीआर देकर किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है. निदेशक ने कहा कि यह प्रशिक्षण सभी के लिए उपलब्ध है और 70% मामलों में हार्ट अटैक घरों में ही होते हैं, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए. डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कार्यशाला के उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा कि सभी व्यक्तियों को सीपीआर देने की जानकारी मिलनी चाहिए ताकि किसी भी हार्ट मरीज की जान केवल इसलिए न जाए कि उन्हें सही वक्त पर सहायता नहीं मिली. उन्होंने इस प्रशिक्षण को जिला स्तर के साथ-साथ ग्राउंड लेवल पर हर व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयास का आश्वासन दिया. कार्यशाला के बाद निदेशक ने जिला उद्यान केंद्र का अवलोकन भी किया और जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की.