JoharLive Team
धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड के लटानी पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा तथा अन्य पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनों के बारे में विस्तार से बताया। आमजन अपनी समस्या को लेकर उपविकास आयुक्त तथा अन्य पदाधिकारियों से मिले।
उपविकास आयुक्त ने उनके आवेदनों को मौके पर हीं उपस्थित पदाधिकारियों से सलाह लेते हुए निष्पादन करने तथा स्वीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उपविकास आयुक्त ने ग्रामीणों को बताया कि योजना का उद्देश्य यह है कि प्रसाशन आपके द्वार पहुंच कर आपकी समस्याओं को समझे तथा मौके पर ही उसका समाधान का रास्ता निकाले।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया है जहां पर आप अपनी समस्याओं का अविलंब समाधान पा सकते हैं। साथ ही उन्होंने सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत् आयोजित शिविर में ग्रामीणों के भाग लेने एवं कार्यक्रम के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है जानकारी तथा सुविधाएं लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
पेंशन योजना के संबंध में उपविकास आयुक्त ने कहा कि योग्य लाभुकों को पेंशन देना सुनिश्चित करने के लिए मृत लाभुकों का नाम योजना से हटाना होगा। इसके लिए ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ताकि मृत लाभुकों का नाम हटाकर अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को पेंशन का लाभ मिल सके।
साथ ही दिव्यांगजनों के लिए प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर सबका प्रमाणपत्र निर्गत किया जायेगा ताकि सरकार की पेंशन योजनाओं का लाभ उन्हें आसानी से प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में विवादों का निपटारा करने के लिए पंचायतों में कैंप लगाया जाएगा। ऑन द स्पॉट ऐसे विवादों का निराकरण किया जाएगा।
पूर्वी टुंडी का विकास सरकार की प्राथमिकता : मथुरा प्रसाद महतो
इस अवसर पर टुंडी के माननीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि ऐसे आयोजनों का लोगों को लाभ उठाना चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों में जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी लोगों की समस्या सुनने के लिए एक स्थल पर उपस्थित है।
उन्होंने कहा कि लोगों की विभिन्न तरह की समस्याओं का समाधान करने के लिए यहां पर स्टाल लगाए गए हैं। लोग अपने आवेदन के साथ अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराएं। जिससे उनसे संपर्क कर उनके आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जा सके।
कार्यक्रम में माननीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो, उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, नजारत उप समाहर्ता अनुज बांडो, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।