पलामू : गुरुवार की देर रात कजरी रेलवे स्टेशन के पास बाइक और बोलेरो की सीधी टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी। बाइक सवार मेदिनीनगर से पंडवा की तरफ जा रहा था।
जबकि बोलेरो जेएच मेदिनीनगर की ओर जा रहा था। इसी बीच कजरी स्टेशन के पास एनएच 75 पर दोनों की सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गगए। जबकि बोलेरो का शीशा चूर हो गया। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी खड़ा कर फरार हो गया।
मौके पर पंडवा थाना प्रभारी रूपेश दूबे और अन्य पुलिसकर्मी शव को कब्जे में लेकर थाना ले गए। मृतक की पहचान अभी तक नही हो पाई है।