देवघर : मायानगरी मुंबई से देवघर के बीच मंगलवार से सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है. मंगलवार दोपहर एक बजे इंडिगो की पहली फ्लाइट मुंबई से देवघर पहुंची, जहां वाटर कैनन से हवाई जहाज को सलामी दी गई और स्वागत किया गया.
करीब 180 यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट मुंबई से देवघर पहुंची. देवघर पहुंचने पर लोगों ने बाबा बैद्यनाथ की धरती को नमन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण यह संभव हो पाया है. यहां के सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे के प्रयास से देवघर में हवाई सेवा शुरू हुई.
देवघर पहुंचकर यात्रियों ने जताई खुशी
देवघर के बम्पास टाउन निवासी मिथिलेश शर्मा इस फ्लाइट के यात्री थे और मुंबई से देवघर तक का सफर तय किया. मिथिलेश ने बताया कि मुंबई की हवाई सेवा शुरू होने से देवघर समेत पूरे संथाल परगना, बिहार का भागलपुर बांका, जमुई समेत आसपास के कई जिलों के यात्रियों को सहूलियत होगी.
बंगाल की शैफाली ने बताया कि उन्होंने अब तक बाबा बैजनाथ का दर्शन नहीं किया था. लेकिन मुंबई से सीधी हवाई सेवा शुरू होने के कारण वह पहली फ्लाइट लेकर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को पहुंची है. वहीं, कंचन ने बताया कि देवघर से बड़ी संख्या में लोग इलाज कराने के लिए मुंबई जाते हैं. साथ ही विदेश जाने के लिए भी लोगों को मुंबई से फ्लाइट लेनी पड़ती है. इन यात्रियों को अब काफी सहूलियत होगी, क्योंकि देवघर से मुंबई के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो चुकी है.
सप्ताह में तीन दिन मुंबई-देवघर के बीच फ्लाइट
मंगलवार को मुंबई से इंडिगो की 180 सीटर विमान ( संख्या 65535) दोपहर एक बजे देवघर एयरपोर्ट पर लैंड किया. मुंबई से आनेवाले विमान की सभी सीटें करीब करीब फुल थीं. मुंबई-देवघर हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार व शनिवार) रहेगी. आगे इस सेवा का विस्तार भी किया जा सकता है.