Jamshedpur : सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल थाना पुलिस ने बीते 13 जनवरी को हुए कल्पना स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई हत्याकांड मामले का चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने दिलीप गोराई की पहली पत्नी के छोटे पुत्र राकेश गोराई के साथ सुमित सोलंकी और कैलाश कर्मकार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और घटना के वक्त अभियुक्तों द्वारा पहना गया वस्त्र बरामद किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए SDPO अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि कांड के उद्वेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर इस कांड का खुलासा किया गया. उन्होंने बताया कि मृतक की पहली पत्नी के छोटे बेटे राकेश गोराई ने ही अपने पिता की हत्या करने की साजिश रची थी. राकेश ने अपने रिश्ते के भांजे सुमित सोलंकी को 65 हजार रूपये देकर हत्या करने का षड्यंत्र रचा गया था. सुमित सोलंकी ने सहयोगी कैलाश कर्मकार के साथ मिलकर 13 जनवरी को स्टूडियो खोलते वक्त दिलीप गोराई की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त हथियार की बारामती को लेकर छापेमारी अभी जारी है.
Also Read : पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा का निधन, 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
Also Read : अचानक कौए की मौ’त से ग्रामीणों में दहशत, जांच जारी
Also Read : ठंड, कोहरा और धुंध, झारखंड में 4 दिन मौसम रहेगा कूल
Also Read : वेडिंग सीजन में सस्ता हुआ सोना, खरीदारी का ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा
Also Read : Rashifal, 19 January 2025 : मेष से मीन राशि तक जानें आज का राशिफल
Also Read : वन विभाग ने 32 कोयला खदानों को किया सील… जानिये कहां
Also Read : JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे : बाबूलाल