रांची : इटकी सेनेटोरियम परिसर में वर्षों से जर्जर पड़े भवन व नर्सेज हॉस्टल समेत अन्य संरचना ध्वस्त किये जायेंगे. इसको लेकर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार जायसवाल ने इटकी सीओ और अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दे दिये हैं. प्रमंडलीय आयुक्त ने सोमवार को अपने पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक में आयुक्त ने अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन को हस्तांतरित ईटकी आरोग्यशाला की भूमि पर अवस्थित भवन में रह रहे आरोग्यशाला के कर्मियों को भवन खाली कराने का निर्देश दिया. इससे पूर्व संबंधित अधिकारियों ने आयुक्त भवन खाली कराने में आ रही समस्याओं से अवगत करायी थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने निर्देश दिया है. आयुक्त मनोज कुमार जायसवाल ने अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन की स्थापना के लिए हस्तांतरित 150 एकड़ भूमि में भवन निर्माण से संबंधित समस्याओं के निष्पादन करने का निर्देश भी दिया.
इसके अलावा बैठक में ईटकी आरोग्यशाला के कर्मियों के रहने की व्यवस्था एवं उनके कार्यालय तक आने जाने को लेकर बस की सुविधा उपलब्ध कराने के सुझाव पर विचार करने की बात कही गई. बैठक में आयुक्त के सचिव जुल्फिकार अली, अपर समाहर्त्ता रांची, राजेश कुमार बरवार एवं स्टेट हेड अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: जेसोवा मेले में झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने चलाया ई-वेस्ट जागरूकता अभियान