बोकारो: डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा के द्वारा तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के ऑडिट अंकेक्षन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. इस दौरान डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में प्रतिनियुक्ति सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल से बारी-बारी से बात कर जानकारी प्राप्त की. साथ ही न्यायिक पदाधिकारीयों के आवास में लगे सुरक्षाकर्मी एवं सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, ओपी प्रभारी आशीष कुमार को कई दिशा निर्देश दिया.
इस दौरान श्री झा ने जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा, एसीजेएम विशाल गौरव, अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल के साथ भी न्यायालय परिसर में सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किये. व्यवहार न्यायालय परिसर सहित न्यायिक पदाधिकारी के आवास सीसीटीवी कैमरा लगाने से संबंधित बातचीत की तथा चेक पोस्ट कई वर्षों से बने हुऐ थे उसे व्यवहार न्यायालय को सौंपने की बात कही. मौके पर मेजर सार्जेंट जय प्रभाकर लकड़ा, तेनुघाट ओपी के विशेष शाखा प्रभारी महेश कुमार, तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के नाजिर राम कृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जयसवाल सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: चुनाव कराने के सुप्रीम फैसले का जेएमएम ने किया स्वागत, सुप्रियो बोले-बीजेपी का पायलट प्रोजेक्ट फेल