बोकारो: डीआईजी कोयला क्षेत्र बोकारो ने 23 मई देर रात बोकारो जिला के नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र का दौरा किया. चुनाव कार्य में लगे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के रहने का का इंतजाम देखा. डीआईजी ने वहां ठहरे अधिकारी और जवानों के साथ क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न क़राने पर मंथन किया और जवानों के मनोबल को बढ़ाया. आवासन स्थल में रहने में कोई असुविधा ना हो इसका भी मुआयना किया. सुरक्षा में तैनात जवानों को शुभकामना भी दी. मौके पर बी एलएन सिँह एसडीपीओ बेरमो भी मौजूद थे.