धनबाद: कोयलांचल को अपराध मुक्त वातावरण देने के साथ-साथ आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विधि व्यवस्था में बाधा की स्थिति उत्पन्न न हो और जन भावनाओं के अनुरूप जिले में पुलिसिंग हो, इसके लिए कोयला प्रक्षेत्र के DIG सुरेंद्र झा ने धनबाद के पुलिस अधिकारियों एवं थानेदारों को विशेष दिशा निर्देश दिया. DIG ने गुरुवार को धनबाद के नए समाहरणालय स्थित एसएसपी कार्यालय के सभागार में एसएसपी एचपी जनार्दनन,सिटी एसपी अजित कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी सहित सभी अनुमंडल डीएसपी, थाना व ओपी प्रभारी के साथ बैठक की. पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारियों को बेहतर पुलिसिंग का निर्देश दिया.
उन्होंने आम जनता के साथ पुलिस का सहयोगात्मक रवैया अपनाने और थाना के कार्य को समय निबटने का निर्देश दिया गया है. साथ ही आपराधिक छवि वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम अपनाने का भी निर्देश दिया गया है.