धनबाद : डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा और धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने धनबाद सिविल कोर्ट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी ने कोर्ट रूम से लेकर सिविल कोर्ट के बाहरी सरंचना का जायजा लिया. सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को बुलाकर उनसे हर चीज की जानकारी ली. डीआईजी ने सिविल कोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मियों के सुरक्षा उपकरण की भी जांच की. इस दौरान सुरक्षा को लेकर कई खामियां डीआईजी ने पकड़ी है, जिसे दूर करने का निर्देश दिया गया है. डीआईजी ने बताया कि टेक्निकल टीम थोड़ा कमजोर है उसको दुरुस्त किया जाएगा, ताकि सुरक्षा व्यवस्था सही रहे. सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने की बात कही गई.
इसे भी पढ़ें: चिराग पासवान हाजीपुर से लड़ेंगे चुनाव, संसदीय बोर्ड की बैठक में बनी सहमति