रांची। राजधानी के ग्रामीण इलाकों में नक्सल, लेवी, हत्या, रंगदारी से संबंधित महत्वपूर्ण केस की समीक्षा डीआईजी अनूप बिरथरे ने की. बुढ़मू प्रखण्ड सभागार में समीक्षा के दौरान कई थाना के प्रभारियों ने अपने-अपने इलाके से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों की जानकारी दी. डीआईजी ने थानेदारों को आपराधिक संगठन के कृष्णा यादव, अनीस अंसारी और पहाडी समेत अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, अनीश अन्सारी और पहाड़ी के खिलाफ रिवॉर्ड प्रस्ताव भेजने को बोला गया है.