रांची : झारखंड में विधि-व्यवस्था व अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन हाल के दिनों में राज्यभर के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए. कई घंटों तक यह बैठक चली, लेकिन अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं. राज्य के एक रेंज से अजीबोगरीब मामला सुनने को मिल रहा है. यह पूरा मामला गौ तस्करी को लेकर है. सुनने में आ रहा है कि रेंज के डीआईजी गौ तस्करी को लेकर एसपी पर दबाव बना रहे है. इतना ही नहीं डीआईजी साहेब का एसपी को कहना है कि जिसको जो करना है करने दो तुम अपने जिले में एक भी गौ तस्करी से संबंधित गाड़ी नहीं पकड़ोगे. अब एसपी बहुत कंफ्यूज है कि वह अपनी आम ज़िन्दगी को देखे, अपराध और विधि व्यवस्था को संभाले या फिर गौ तस्करी को.

सूत्र बताते है कि डीआईजी साहेब पैसा वसूली को लेकर गौ तस्करी करवा रहे है. अब देखना होगा कि जिले के एसपी क्या करते है. क्या वो इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को देते हुए डीआईजी के खिलाफ शिकायत करते है. या फिर पूरे मामले को दबा लेते है.

डीआईजी के आदमी पर दूसरे जिले में गौ तस्करी मामले में प्राथमिकी दर्ज

पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की बात पर बताया कि डीआईजी साहेब के आदमी पर एक जिले में केस भी हो चुका है. यह केस गौ तस्करी से संबंधित है. इस मामले में आरोपी फिलहाल फरार चल रहे है. जिले के थानेदार आरोपियों की धर पकड़ को लेकर छापेमारी भी कर रहे है. जल्द उन्हें पकड़ कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है.

 

Share.
Exit mobile version