दुमका : पुलिस संस्मरण दिवस पर पुलिस उप-महानिरीक्षक व जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पुलिस उप महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि आज के ही दिन 21 अक्टूबर 1959 के लेह लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपाधीक्षक करम सिंह ने अपने 20 बहादुर जवान साथियों के साथ चीनी सेना से देश की सीमा की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. प्रतिवर्ष इस तिथि को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाते हैं.

देश की सीमा की रक्षा आंतरिक सुरक्षा एवं शांति स्थापित करने के क्रम में विगत वर्ष (1 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023) तक कुल 188 पदाधिकारी एवं जवान शहीद हुए हैं. इन शहीद पुलिसकर्मियों में झारखंड पुलिस के 2 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं. डीआईजी ने कहा कि झारखंड के शहीद पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उन सभी पुलिसकर्मियों को नमन करते हैं तथा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

इसे भी पढ़ें: सिटी बसों में अब ऑनलाइन कटेगा टिकट, एप से मिलेगा बस का रनिंग स्टेटस

Share.
Exit mobile version