रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) अनूप बिरथरे ने लोहरदगा जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों का आज मतदान के दिन 13 नवंबर को दौरा किया. उन्होंने पेशरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत केकरांग और पेशरार जैसे नक्सल प्रभावित मतदान बूथों का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
डीआईजी ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा इंतजामों की स्थिति की गहन समीक्षा की और चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ बैठक की और मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संचालित करने के लिए पूरी तत्परता दिखाने की बात कही.
मतदान में विघ्न ना आए, हर संभव कदम उठाएंगे
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर डीआईजी ने संतोष जताया. साथ ही उन्होंने सुरक्षा कवच में किसी भी प्रकार की चूक न होने की भी चेतावनी दी. चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत, इन क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में अपने मतदान का अधिकार सुनिश्चित किया जा सके. इस निरीक्षण के दौरान, डीआईजी ने यह भी कहा कि हर संभव कदम उठाए जाएंगे ताकि चुनाव में किसी प्रकार का विघ्न न आये और लोकतंत्र का पर्व निर्बाध रूप से संपन्न हो.
Also Read: महुआ व अजयनाथ के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश, भाजपा की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने की कार्रवाई