Joharlive Team
रांची। जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना प्रभारी राकेश प्रकाश सिन्हा को गंभीर मामले में लाइन हाजिर किया गया है। डीआईजी कुलदीप द्विवेदी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सस्पेंड किया है। इससे पूर्व एसएसपी अनूप बिरथरे ने डीआईजी से अनुशंसा की। यह अनुशंसा एसएसपी ने मामला सत्य पाये जाने के बाद की थी। राकेश प्रकाश सिन्हा को लाइन हाजिर करने के बाद नए अधिकारी को जिम्मा सौंपा गया है। हालांकि, इस मामले में होटल मालिक राजीव दुग्गल, मैनेजर धनंजय सिंह समेत पांच लोगों को जेल भेजा जायेगा। जबकि, तीन लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जायेगा।
क्या है पूरा मामला
लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करते हुए जमशेदपुर के होटल अल्कोर में रासलीला मनाते कारोबारी लड्डू मंगोटिया समेत तीन चर्चित लोगों को गिरफ्तार किया गया था। तीनों बिष्टुपुर के होटल अल्कोर में स्पा को खोलकर पार्टी में मना रहे थे। जिसमें लड़कियों के अलावा शराब की भी पार्टी चल रही थी। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तीनों को रंगेहाथ पकड़ा गया था। इनमें ठेकेदार व जुगसलाई निवासी राजेश मंगोटिया उर्फ लड्डू मंगोटिया, लोहा कारोबारी व मानगो बैकुंठ नगर निवासी दीपक अग्रवाल और ईस्ट बंगाल कॉलोनी निवासी व एक बिल्डर के रिश्तेदार रजत जग्गी शामिल है।
लॉक डाउन में स्पा चलने की सूचना पर हुई थी छापेमारी
लॉक डाउन में स्पा संचालित होने की सूचना पर विष्टुपुर थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ शनिवार को होटल में छापा मारा। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गया। सभी कर्मचारी इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से इन तीनों सहित कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया था। जिसके बाद पुलिस सभी को बिष्टुपुर थाना लेकर आयी और बाद में पूछताछ के बाद जमानत पर छोड़ दिया था।
मजिस्ट्रेट के बयान पर हुआ था प्राथमिकी दर्ज
लॉकडाउन का उल्लंघन मामले में दंडाधिकारी सूरज कुमार के बयान पर अलकोर होटल के मालिक समेत 5 पर केस दर्ज किया गया है। साथ ही तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को देखकर कुछ युवक-युवतियां भाग निकले। होटल मालिक राजीव दुग्गल, मैनेजर धनंजय कुमार, जुगसलाई निवासी राजेश मंगोतिया, मानगो निवासी दीपक अग्रवाल, सीतारामडेरा निवासी रजत जग्गी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। मालूम हो कि लॉक डाउन में सभी होटल बंद हैं। बावजूद इसके होटल अल्कोर में स्पा का अवैध ढंग से संचालन हो रहा था।