सिमडेगा : डीआईजी अनूप बिरथरे ने गुरुवार को सिमडेगा सिविल कोर्ट का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कोर्ट रूम से लेकर सिविल कोर्ट के बाहरी सरंचना का भी जायजा लिया. सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को बुलाकर उनसे हर चीज की जानकारी ली. डीआईजी के निरीक्षण के दौरान सिमडेगा एसपी सहित आला अधिकारी शामिल रहे.

कोर्ट परिसर में निरीक्षण के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए डीआईजी बिरथरे ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश पर वे सिविल कोर्ट के सुरक्षा को लेकर ऑडिट करने पहुंचे थे. उन्होंने सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजाम को बेहतर बताया और कहा कि जो कुछ कमियां पाई गई है उसे एसपी के साथ विचार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: भारत को मिले दो नए इलेक्शन कमिश्नर, ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के नाम पर मुहर

Share.
Exit mobile version