रांची: झारखंड में पहले चरण के मतदान को लेकर सुबह 7 बजे से बूथों पर लंबी कतार लगी हुई है. दक्षिणी छोटा नागपुर रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने भी पत्नी अरुणा दीक्षित के साथ वोट डाला. चिरौंदी स्थित मतदान केंद्र पर परिवार संग वोट करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान डीआईजी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूर दें. राज्य के विकास के लिए वोट देना जरूरी है. युवाओं से बढ़चढ़ कर वोट देने की अपील की.
appeal to vote appeal to youth Aruna Dixit casting vote Chirondi polling station democracy DIG Anoop Birathre first phase voting Jharkhand Assembly Elections ranchi state development strengthening democracy vote with family Voting Awareness Voting Percentage अरुणा दीक्षित चिरौंदी मतदान केंद्र झारखंड विधानसभा चुनाव डीआईजी अनूप बिरथरे परिवार संग वोट पहले चरण का मतदान मतदान जागरूकता मतदान प्रतिशत युवाओं से अपील रांची राज्य विकास लोकतंत्र लोकतंत्र की मजबूती वोट डालना वोट देने की अपील