गुमला। जिले में पुलिस उप महा निरीक्षक (दक्षिणी छोटा नागपुर रेंज) अनूप बिरथरे ने बुधवार को जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में एससीए मद से निर्मित पुलिस भवनों का भी उद्घाटन किया।
सर्वप्रथम चंदाली पुलिस लेन परिसर में जन सुविधा के लिए कम्यूनिटी हॉल, पुलिस केंद्र, किचेन एवं डाइनिंग हॉल का उद्घाटन हुआ। इसके पश्चात चंदाली स्थित पुलिस लेन परिसर में 5 यूनिट गोडाउन निर्माण के मरम्मत, 6 यूनिट शौचालय, डीप बोरिंग तथा चापाकल, नए पीसीसी रोड एवं ड्रेनेज का भी उद्घाटन किया गया। डीआईजी ने गुमला थाना परिसर में एससीए मद से निर्मित 3 कमरों तथा बरामदा में निर्मित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थाना का उद्घाटन किया। साथ ही कमरों एवं बरामदा वाले महिला थाना का भी उद्घाटन गुमला थाना परिसर अंतर्गत किया। डीआईजी ने नव निर्मित थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए भवन निर्माण कार्यों से संतोष प्रकट किया।
उद्घाटन के क्रम में 3 कमरों एवं बरामदा वाले 2 यूनिट का उद्घाटन डीआईजी न किया। इन कमरों का उपयोग सीआरपीएफ कैंप के गोला बारूद रूम, यूनिट भंडार, मुख्यालय स्टोर, आर्मोरर वर्कर्स शॉप, गार्ड रूम , मुख्यालय (हेड क्वार्टर कोटा), शस्त्रागार कक्ष के लिए होगा। इस दौरान डीआईजी ने पूरे सीआरपीएफ कैंप की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा डीआईजी ने अनुमंडल कार्यालय सदर परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का भी उद्घाटन किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की सराहना की।
इस दौरान उपायुक्त सुशांत गौरव, पुलिस अधीक्षक एहतेशाम बकारिब, एसडीपीओ, डीएसपी, एसडीओ, सहायक समाहर्ता सहित पुलिस प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।